Use your ← → (arrow) keys to browse
बता दें कि भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में दोनों ही टीमों में काफी जुबानी जंग हुई थी। कप्तान स्टीव स्मिथ द्वारा ड्रेसिंग रूम को देखकर DRS लेने की सलाह पर कप्तान विराट कोहली भड़क गए थे। इसके बाद विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ पर आरोप लगाया था कि उन्होंने टीम इंडिया के फिजियोथेरेपिस्ट का अपमान किया है, जिसका स्टीव स्मिथ ने खंडन किया था। वहीं रांची टेस्ट के चौथे दिन भी कंगारू टीम ने भारतीय खिलाड़ियों को उकसाने की कोशिश की थी। उस वक्त क्रीज पर भारतीय बल्लेबाज चेतेश्नवर पुजारा और रिद्धिमान साहा बैटिंग कर रहे थे। वहीं अॉस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने भी रविंद्र जाडेजा को उकसाने की कोशिश की थी, जिसका उन्होंने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा था कि अगर तुम शुरू करोगे तो मैं उसका जवाब दूंगा।
Use your ← → (arrow) keys to browse































































