हार से हताश ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली को कहा क्लासलेस बच्चा

0
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

हार से हताश ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय कप्तान विराट कोहली पर जमकर भड़ास निकाली। अॉस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली को मैच खत्म होने के बाद उनके दिए बयान को लेकर क्लासलेस और बच्चा कहा है। भारतीय कप्तान ने कहा था कि अब अॉस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दोस्त नहीं रहे और उन्होंने कंगारू कप्तान के साथ बीयर पीने के अॉफर को भी ठुकरा दिया था। सिडनी डेली टेलीग्राफ ने अपनी हेडिंग में लिखा कि विराट कोहली को हाथ मिलाकर सीरीज की बातों को भूल जाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने बच्चों जैसा बर्ताव किया। अखबार ने कोहली को घमंडी भी बताया। वहीं एक अन्य हेडलाइन में लिखा है-बीयरगेट: कोहली का ताजा क्लासलेस काम।

इसे भी पढ़िए :  तो इस वजह से कोहली से कोच कुंबले के खराब हुए रिश्ते? इस्तीफे की वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

वहीं अॉस्ट्रेलिया के क्रिकेट लेखक पीटर लेलर लिखते हैं कि अगर भारत और अॉस्ट्रेलियाई टीमों के बीच खराब भावना को लेकर कोई शक था तो वह सीरीज के बाद उस वक्त साफ हो गया जब भारत ने अॉस्ट्रेलिया का बीयर अॉफर ठुकरा दिया। वहीं हेराल्ड रन के पत्रकार रसेल गुल्ड लिखते हैं कि विराट को भी माफी मांग लेनी चाहिए थी, जैसे स्टीव स्मिथ ने मांगी। धर्मशाला टेस्ट में स्मिथ ने कहा था कि खिलाड़ियों और ड्रेसिंग रूम में मौजूद लोगों को दुख हुआ था। लेकिन हमने यहां अच्छा क्रिकेट खेला। मुझे अपने टीम के खिलाड़ियों पर गर्व है।

इसे भी पढ़िए :  भारत ने 500 रन पर पारी घोषित की, कुल बढ़त 304 रन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse