वेट लिफ़्टिंग के दौरान टूटी खिलाड़ी की हड्डी- वीडियो

0
वेट लिफ़्टिंग

रिओ : वेट लिफ़्टिंग के दौरान एक खिलाड़ी की हड्डी टूट गई। ये हादसा अमेरिकन वेट लिफ़्टर एंद्रानिक केरापेट्यान के साथ हुआ। एंद्रानिक 195 किलोग्राम वर्ग के वेटलिफ़्टर हैं।उन्होने जैसे ही वेट उठाया उनकी बाएं हाथ की कुहनी टूट गई। एंद्रानिक बहुत कॉन्फ़िडेंस के साथ मंच पर पहुंचे थे। उनके हाव भाव से भी लग रहा था कि वेट उठाने में कोई परेशानी नहीं होगी। एंद्रानिक ने बड़ी आसानी से वेट उठा भी लिया। वेट को पूरा उठाने के लिए एंद्रानिक उसे अपनी पीठ के पीछे ले कर गए। लेकिन इससे पहले कि वो वेट को अपने सिर के उपर लाते, उनकी बाए हाथ की कुहनी बुरी तरह से टूट गई। कुहनी टूटते ही एंद्रानिक बुरी तरह से चीख पड़े. वीडियो में देखिए पूरी घटना-

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक से खतरनाक वायरस लेकर लौटीं तीन भारतीय खिलाड़ी !