बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट अनुराग ठाकुर की मुसीबत थमने का नाम नहीं ले रही। अनुराग ठाकुर की ओर से अवमानना के मामले में दिए गए माफीनामे को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज करते हुए पेश होने का आदेश दिया है। यही नहीं कोर्ट ने अब 12 जुलाई तक अनुराग ठाकुर को नया हलफनामा दायर करने और बिना शर्त माफी माफी मांगने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अनुराग ठाकुर को 14 जुलाई को होने वाली अगली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट मे पेश होने को भी कहा गया है।