हार के बाद महान फुटबॉलर मेसी ने लिया सन्यास!

0

रविवार देर रात हुए कोपा अमेरिका के फाइनल में अपनी टीम अर्जेंटिना की हार के बाद लियोन मेसी ने अंतराष्ट्रीय फुटलबाल मैच से सन्यास ले लिया है। कल देर रात हुए फाइनल मुकाबले में चिली ने अर्जेंटीना को 4-2 से हरा दिया था। इस मैच में मेसी ने एक पेनाल्टी शूट आऊट को मिस कर दिया था। इस पेनाल्टी शूट आउट का मिस होना ही अर्जेंटीना की हार का बड़ा कारण माना जा रहा है। कोबरापोस्ट को मिली जानकारी के अनुसार मेसी ने सोमवार सुबह अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल कैरियर से रिटायरमेंट की घोषणा की। 28 साल का ये फुटबॉल स्टार बार्सीलोना और अर्जेंटीना के लिए खेलता रहा है। मेसी को इस दौर का सबसे महान फुटबॉलर माना जाता है।

इसे भी पढ़िए :  BCCI को सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी- जस्टिस लोढ़ा की मानें, अन्यथा हम आदेश देंगे