शिर्के ने कहा कि इंग्लैंड टीम को होटल, यात्रा व अन्य कुछ सुविधाएं दे दी गई हैं लेकिन एएमओयू लागू होने तक बीसीसीआई इसका भुगतान करने का वादा नहीं कर सकती। कृपया इन सुविधाओं का भुगतान करने का बंदोबस्त करें। लोढ़ा कमेटी से निर्देश मिलने के बाद बीसीसीआई आपको आगे की जानकारी देगी। मैं बीसीसीआई की ओर से आपको होने वाले कष्ट के लिए माफी मांगता हूं। जब भी कोई विदेशी टीम भारत आती है तो उसके रहने, यात्रा और अन्य खर्चों का भुगतान बीसीसीआई करती है।
इससे पहले बीसीसीआई ने सौराष्ट्र, आंध्र, पंजाब, मुंबई और तमिलनाडु के क्रिकेट संघो को पत्र लिखकर पूछा था कि क्या वो इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले टेस्ट मैच का खर्चा उठा सकते हैं या नहीं। इंग्लैंड टीम के दौरे को लेकर इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर तब तक नहीं किया जा सकता जब तक कि लोढा समिति इसे स्वीकृति नहीं दे जिसे उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई के मामले देखने के लिए आडिटर की नियुक्ति की जिम्मेदारी सौंपी है।