भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद से अनिल कुंबले पहले ही अपना इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन बीसीसीआई और सीएसी अब तक नए कोच को लेकर कोई फैसला नहीं कर पा रही है। बीसीसीआई ने सीएसी को नया कोच चुनने के लिए कहा है। टीम इंडिया के नए कोच के लिए सोमवार को फाइनल मीटिंग होगी। यह मीटिंग बीसीसीआई के हैडक्वार्टर में रखी गई है। मुंबई में होने वाली इस मीटिंग में उन चेहरों को बुलाया जा सकता है जिन पर बहुत दिनों से चर्चा की जा रही है। इंटरव्यू के लिए फिलहाल 10 उम्मीदवारों का नाम फेहरिस्त में शामिल है।