चैम्पियंस ट्रॉफी में आज पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला मैच है। पाकिस्तान का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है। अगर आज दक्षिण अफ्रीका जीतता है तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। ग्रुप-बी में श्रीलंका को हराकर दक्षिण अफ्रीकी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है, जबकि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 124 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
भारत से हार के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों की पूर्व क्रिकेटरों ने काफी आलोचना की और अब उन पर खुद को साबित करने की जिम्मेदारी है। दक्षिण अफ्रीका के पास भरोसेमंद हाशिम अमला की अगुवाई में शानदार बल्लेबाज भी हैं जिन्होंने सभी फॉरमैट में रन बनाए हैं। कप्तान एबी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसी मिडिल ऑर्डर में होंगे जिन पर अंकुश लगाना कतई आसान नहीं होगा। तेज गेंदबाजी पाकिस्तान की ताकत रही है लेकिन फिलहाल उसके पास ऐसे खिलाड़ी नहीं है जो विरोधी खिलाड़ियों में दहशत भर सके। इसके अलावा पाकिस्तान लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में भी नाकाम रहा है।