कनाडा की टेनिस प्लेयर यूजनी बुकार्ड को ट्विटर पर एक फैन से शर्त लगाना भारी पड़ गया। रविवार को न्यूयॉर्क में चल रहे अटलांटा फाल्कंस और न्यू इंग्लैंड पेट्रियोट्स के बीच हुए सुपर बॉल फाइनल मैच के दौरान यूजनी ने ट्वीट किया कि इस बार अटलांटा की टीम ही विजेता बनेगी। लेकिन तभी पेट्रियोट्स के फैन टॉम ब्रेडी ने ट्वीट कर उनसे शर्त लगाई कि अगर पेट्रियोट्स टीम जीती तो वह उनके साथ डेट पर जाएंगी, जवाब में बुकार्ड ने हां की।
पहले क्वार्टर में तो अटलांटा की टीम आगे थी, लेकिन शर्त लगाने के बाद ही उनकी टीम फिर से पीछे हो गई। दूसरे और तीसरे क्वार्टर में पिछड़ने के बाद भी पेट्रियोट्स टीम ने 34-28 से जीत दर्ज की। जिसके बाद बुकॉर्ड ने डेट पर जाने की शर्त मंजूर की और ट्वीट किया कि वह आगे से किसी के साथ कोई भी शर्त नहीं लगाएंगी।
Time to pay up and give this fan a date, Genie Bouchard… https://t.co/6rd8jVdL8q pic.twitter.com/ynbfrf1sXe
— Bleacher Report (@BleacherReport) February 6, 2017