साउथ अफ्रीका ने 4 क्रिकेटर्स को किया बैन, मैच फिक्सिंग का आरोप

0

जोहानिसबर्ग : साउथ अफ्रीका ने अपने चार क्रिकेटर्स पर बैन लगा दिया है। जीन सिम्स, थामी तोलेकिली, इथी मलाथी और पुमेलेला मत्शिक्वे पर मैच फिक्सिंग का आरोप है। बताया जा रहा है कि चारों ने 2015 में रेम स्लेम टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट में फिक्सिंग करने की बात स्वीकार कर ली है। सजा 1 अगस्त, 2016 से लागू होगी।

इसे भी पढ़िए :  सिंधू की जीत पर मलयालम फिल्मों के निर्देशक ने कहा- क्या हो अगर मैं इस जीत पर थूक दूं?

साउथ अफ्रीका क्रिकेट चीफ एग्जीक्यूटिव हारून लोगार्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल टीम के पूर्व विकेटकीपर थामी तोलेकिली को 12 साल के लिए बैन किया गया है। थामी साउथ अफ्रीका के लिए बतौर विकेटकीपर तीन मैच खेल चुके हैं। जबकि टाइटंस टीम के इथी मलाथी और लायंस के पुमेलेला मत्शिक्वे पर 10-10 साल के लिए बैन लगाया गया है। लायंस के ऑलराउंडर जीन सिम्स को इन 7 साल तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  IPL खिलाड़ियों की नीलामी LIVE: पढ़िए-किस खिलाड़ी की लगी कितनी बोली और कौन-कितने में बिका?

सीएसए के मुख्य कार्यकारी हारुन लोर्गाट ने कहा- ‘2015 में रेम स्लेम टी-20 टूर्नामेंट में इन प्लेयर्स ने फिक्सिंग की थी। सभी ने अपना जुर्म स्वीकार भी कर लिए हैं। फिक्सिंग को लेकर हमारी नीति स्पष्ट है। हमने इन चारों खिलाड़ियों पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं’। इन चारों खिलाड़ियों पर टूर्नामेंट के दौरान पैसे लेकर मैच फिक्स करने का आरोप है।

इसे भी पढ़िए :  युवराज की शादी में शामिल नहीं होंगे पिता योगराज, बताई ये मजबूरी