दो साल बाद टेस्ट टीम में गंभीर की हुई वापसी, चोटिल राहुल हुए बाहर

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। अनुभवी सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की दो साल के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उनको चोटिल बल्लेबाज लोकेश राहुल के स्थान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के शेष दो मैचों के लिए टीम में जगह मिली है।

बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने एक बयान में कहा कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इसकी पुष्टि की है कि भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के दाहिने पैर में चोट है और वह टेस्ट श्रृंखला के शेष मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई टेस्ट- कोहली के कप्तान के रूप में बनाए कई विराट रिकॉर्ड

उन्होंने कहा कि चयन समिति ने अगले दो टेस्ट मैचों के लिए राहुल के स्थान पर गौतम गंभीर का नाम तय किया है। चिकनगुनिया के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर रहे मध्यम गति के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा कोलकाता में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी नहीं खेल सकेंगे। उनके स्थान पर हरियाणा के ऑफ स्पिनर जयंत यादव को टीम में जगह दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  आखिरी बार कप्तानी कर रहे धोनी ने खेली धमाकेदार पारी, 1 ओवर में जड़े 23 रन

गंभीर फिटेनस टेस्ट के लिए मंगलवार को बेंगलुरू स्थित एनसीए पहुंचे थे। उन्होंने हाल ही में दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच अगस्त 2014 में इंग्लैंड दौरे पर खेला था।

इसे भी पढ़िए :  महिला विश्व कप 2017 : इंग्लैंड से मुकाबले में बड़े स्कोर की ओर भारत, 38वें ओवर में एक विकेट पर 192 रन