भारतीय क्रिकेट में अपने नाम का लोहा मना चुके झारखंड के रहने वाले सबसे सफल कप्तान और विकेट कीपर महेन्द्र सिंह धोनी आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. वो 36 साल के हो चुके हैं. वर्ल्ड क्रिकेट को बहुत बड़ा योगदान देने वाले धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी की तीनों ट्रॉफियों पर कब्ज़ा जमाया हो. साथ ही वो अब भी भारतीय टीम के लिए बतौर विकेटकीपर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.