कुछ दिन पहले क्रिकेटर युवराज सिंह की मंगेतर हेजल कीच ने एक मनी ट्रान्सफर कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कंपनी के कर्मचारी ने उन्हें पासे देने से इसलिए इंकार कर दिया क्योंकि उनका हिन्दू जैसा नहीं लगता। जिस पर युवराज ने भी काफी नाराजगी जताई थी।
एक न्यूज़ पेपर से बात करते हुए हेज़ल ने कहा ” मैं बहुत गुस्से में थी । वे मेंरे लिए मुश्किले बढ़ा रहे थे ।अगर ये बात दस्तावेज़ के बारे में होती तो मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगता लेकिन उन्होने कहा ये सब मेरे नाम की वजह से हैं। मैंने उन लोगों से कहा में एक भारतीय नागरिक हूं तो इस बात से क्या फर्क पड़ता हैं कि मेरा नाम क्या है। भारतीय नागरिकों को अपना पासर्पोट दिखाने की ज़रूरत नहीं पड़ती उसके लिए सिर्फ पहचान पत्र की ज़रूरत पड़ती है। और मेंरे साथ वो सब डॉक्यूमेंट थे। लेकिन उन लोगों ने वो सब नहीं देखा मैंने तीन ऑफिसर से बात की लेकिन किसी ने नहीं सुनी बल्कि सब हंसते रहे।”
हेजल ने आगे कहा, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। मैं नहीं चाहती जिस तरह का बर्ताव मेरे साथ हुआ वो किसी और के साथ हो, शायद मुझे अपना नाम बदलना पड़ेगा और बदलकर गायत्री या भगवती रखना चाहिए