फीफा रैंकिंग में भारतीय फुटबाल टीम को 96वें स्थान

0
FIFA
भारत को मिला FIFA में रैंकिंग

आज जारी ताजा फीफा रैंकिंग में भारतीय फुटबाल टीम 96वें स्थान पर पहुंच गई जो उसकी दो दशक में अभी तक कि सर्वश्रेष्ठ और ओवरआल दूसरी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हैं।

इसे भी पढ़िए :  सानिया-बारबोरा की जोड़ी ने जीता पैन पैसिफिक टेनिस टूर्नामेंट

भारत की अभी तक की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग 94 रही है जो उसने फरवरी 1996 में हासिल की थी जबकि इससे पहले टीम की दूसरी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 99 थी जिस पर वह नवंबर 1993 में पहुंची थी।

इसे भी पढ़िए :  2024 में 'पेरिस' तो 2028 में 'लॉस एंजिल्स' में होगा ओलंपिक खेलों का आयोजन
Click here to read more>>
Source: india tv