रियो ओलंपिक: बैडमिंटन में  साइना ओलंपिक से बाहर, सिंधू, श्रीकांत प्री क्वार्टर फाइनल में

0

 

दिल्ली

रियो ओलंपिक में भारत के निराशाजनक बैडमिंटन अभियान में किदांबी श्रीकांत और पी वी सिंधू ने कुछ जान डाली जब वह अपने-अपने मैच जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे जबकि पदक की सबसे बड़ी दावेदार साइना नेहवाल महिला एकल के अपने दूसरे ग्रुप मैच में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

साइना महिला एकल के ग्रुप जी के अपने दूसरे मैच में अपने से कम रैंकिंग वाली उक्रेन की मारिया उलीटीना के खिलाफ सीधे गेम में शिकस्त के साथ रियो खेलों से बाहर हो गयी।

इसे भी पढ़िए :  सिंधु के बारे में सुपरस्टार रजनीकांत ने ऐसा ट्विट किया कि हो गया वारयल

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी साइना को पेवेलियन चार रियोसेंटर में 39 मिनट चले मुकाबले में दुनिया की 61वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ 18-21 19-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

वहीं महिला एकल के ग्रुप एम के मैच में 72 मिनट चले मुकाबले में सिंधू ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन ली मिशेल को 19-21 21-15 21-17 से हराने में सफल रहीं।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक: पहले ही मैच में हारे पहलवान योगश्वर, अभी बाकी है पदक की उम्मीद

पुरूषों के एकल मुकाबले में दुनिया के पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी श्रीकांत ने 32 मिनट चले ग्रुप एच के अपने दूसरे मैच में स्वीडन के हेनरी हुर्साकेइनेन को 21-6 21-18 से हराया।

शुरआत में 21 वर्षीय सिंधू ने कनाडा की ली को कड़ी टक्कर दी और बेहद नजदीकी अंतर से पहला गेम हार गयी। दूसरे गेम की शुरआत भी कड़े संघर्ष के साथ हुई और दोनों खिलाड़ी एक-एक अंक के लिए संघर्ष करते दिखे। हालांकि ब्रेक पर जाने से पहले सिंधू ने 11-8 की बढ़त ले ली थी और उसके बाद उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कनाडा की खिलाड़ी को छह अंक के अंतर से पीछे छोड़ दिया।

इसे भी पढ़िए :  नरसिंह यादव का रियो ओलंपिक में जाने का सपना पूरी तरह से चकनाचूर