भारत पाकिस्तान के अशिकांश हॉकी मैचों का रिकॉर्ड गायब

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

एफआईएच ने फैसला किया है कि इस हाकी इतिहास का अधिकांश हिस्सा मिटा दिया जाये । एफआईएच ने जो ‘टीएमएस डाटा’ तैयार किया है , उसमें भारत और पाकिस्तान के बीच सिर्फ 46 मैचों का जिक्र है । यहां एशियाई चैम्पियंस ट्राफी के आयोजक उन्हीं आंकड़ों के आधार पर रिकार्ड तैयार कर रहे हैं ।

इसे भी पढ़िए :  पिता ने बढाया दीपा का हौसला, कहा- टोक्यो ओलंपिक में और बेहतर प्रदर्शन करेगी

भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ किये गए 321 गोलों में से सिर्फ 98 को ही एफआईएच डाटा में जगह मिली है । इसके मायने है कि बाकी 223 गोल में उनकी मेहनत बेकार गई । इसी तरह पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा भारत के खिलाफ किये गए 386 गोलों में से सिर्फ 110 को मान्यता मिली है ।

इसे भी पढ़िए :  क्रिकेट के इतिहास में पहली बार, एक ओवर में दे दिए 92 रन
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse