कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 381 रन बनाए, अब मेहमान टीम को जीत के लिए 382 रन बनाने होंगे। भारत की ओर से कटक इस मैदान पर युवराज सिंह और पूर्व कप्तान धोनी के बल्ले से जमकर रन बरसे। युवराज अपने वनडे करियर का 14वां शतक जड़ने के बाद भी नहीं रुके, उन्होंने ताबड़तोड़ 127 गेंदों में 150 रन बना डाले, इससे पहले युवराज ने 2011 वर्ल्ड कप के दौरान शतक लगाया था। जबकि धोनी ने 122 गेंदों में शानदार 134 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में धोनी ने कुल 6 छक्के लगाए।