भारता बनाम वेस्टइंडीज: तीसरे टेस्ट में भारत का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया, 4 विकेट पर 114 रन

0

दिल्ली
शीर्ष क्रम में बदलाव करने की भारत की रणनीति कारगर साबित नहीं हुई और उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में आज यहां पहले दिन ही 40 ओवर के खेल तक अपने चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिये। भारत ने 40 ओवर तक चार विकेट पर 114 रन बनाये हैं। भारत की उम्मीद अब अंजिक्य रहाणे पर टिकी हुई है जो 33 रन पर खेल रहे हैं। उनके साथ दूसरे छोर पर खड़े रविचंद्रन अश्विन ने दस रन बनाये हैं। इससे पहले टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी भारतीय टीम ने सुबह के सत्र में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (1), चेतेश्वर पुजारा को बाहर किये जाने के कारण तीसरे नंबर पर उतरे कप्तान विराट कोहली (3) और अच्छी टच में दिख रहे लोकेश राहुल (50 ) के विकेट गंवाये। भारत ने लंच तक तीन विकेट पर 87 रन बनाये थे। उसने लंच के बाद इसी स्कोर पर रोहित शर्मा (9) का विकेट गंवाया जो इस श्रृंखला में पहली बार खेल रहे हैं। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे अलजारी जोसेफ की गेंद पर विकेट के पीछे आसान कैच थमाया। वेस्टइंडीज की तरफ से जोसेफ ने 20 रन देकर दो विकेट लिये हैं। उनके अलावा शैनोन गैब्रियल और पिछले मैच के नायक रोस्टन चेज ने 1-1 विकेट लिया है।

इसे भी पढ़िए :  टीम इंडिया में दरार! कप्तान कोहली और कोच कुंबले के बीच विवाद?