मोहाली में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत लिया है। 5 मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है। यहां से अब टीम इंडिया यह सीरीज नहीं हार सकती। मेहमान टीम को राजकोट में भी हार का सामना करना पड़ा था। जबकि पहला टेस्ट मैच में ड्रा रहा था। 103 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवा कर मैच अपने नाम कर लिया। पार्थिव पटेल 67 रन और विराट कोहली 6 रन बनाकर नाबाद रहे।