आज होगा आईपीएल-2017 का आगाज, हैदराबाद का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच यह है रेकॉर्ड

हैदराबाद ने जीते 5 मैच

RCB ने जीते हैं 4 मैच

पिछले सीजन में यह था हाल

हैदराबाद ने जीचे 2 मैच

RCB ने 1 मैच में जीत हासिल की।

चोट से परेशान RCB

  1. कप्तान विराट कोहली को कंधे में चोट है.
  2. एबी डिविलियर्स को पीठ में दर्द है.
  3. केएल राहुल कंधे की चोट से बाहर हो गए.
  4. सरफराज खान पैर में चोट लगने से बाहर हो गए.
इसे भी पढ़िए :  सुनील गवास्कर की अंतिम इच्छा, वर्ल्डकप में धोनी का विजयी धक्का देखकर मरना चाहूंगा

संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, एम. हेनरिक्स, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, नमन ओझा (विकेटकीपर), बेन कटिंग/क्रिस जॉर्डन, विपुल शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार और आशीष नेहरा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: क्रिस गेल, मनदीप सिंह, ट्रेविस हेड, शेन वॉटसन (कप्तान), केदार जाधव (विकेटकीपर), सचिन बेबी, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, यजुवेंद्र चहल, टाइमल मिल्स, अनिकेत चौधरी/ हर्षल पटेल

दोनों टीमों के लिए क्या रहेगा नया

सनराइजर्स हैदराबाद के किसी बल्लेबाज ने अब तक टाइमल मिल्स की गेंदबाजी का सामना नहीं किया है। ठीक उसी तरह RCB के किसी बल्लेबाज ने अफगानिस्तान के 18 वर्षीय लेग स्पिनर राशिद खान को नहीं खेला है। टाइमल मिल्स टी-20 के विशेषज्ञ तेज गेंदबाज माने जाते हैं। जनवरी 2015 से उन्होंने अब तक अंतिम ओवरों (16-20) में बेस्ट इकोनॉमी (7.25 प्रति ओवर ) रखी है।

इसे भी पढ़िए :  विराट के समर्थन में आए पाक क्रिकेटर इंजमाम, एंडरसन पर उठाए गंभीर सवाल

युवराज, धवन के प्रदर्शन पर रहेगी नजर

हैदराबाद की तरफ से शिखर धवन और युवराज सिंह खेलेंगे। धवन टीम से बाहर होने के कारण आईपीएल के जरिए टीम में लौटना चाहते हैं। वहीं, युवराज सिंह भी चैंपियंस ट्रोफी के लिए अपनी दावेदारी साबित करना चाहते हैं। ऐसे में कभी टी-20 के सबसे दमदार खिलाड़ी माने जाने वाले युवराज सिंह से उनके फैंस को उम्मीद है। साथ ही टीम सिलेक्टर्स भी आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पूरा नजर रखेंगे।

इसे भी पढ़िए :  भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच पारी और 92 रन से जीता
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse