शादी के बंधन में बंधे ईशांत, प्रतिमा संग लिए सात फेरे, एमएस धोनी और युवराज बने मेहमान

0
ईशांत शर्मा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भी शादी कर ली है। शुक्रवार (9 दिसंबर) को गुड़गांव में उन्‍होंने प्रतिमा सिंह के साथ सात फेरे लिए। शादी का कार्यक्रम नॉटिंघम हिल्‍स होटल में हुआ। प्रतिमा बास्‍केटबॉल प्‍लेयर हैं और वाराणसी की रहने वाली हैं। दोनों ने 19 जून को सादे समारोह में सगाई की थी। शादी के लिए ईशांत को भारतीय टीम से रीलीज किया गया था। टीम इंडिया इस समय इंग्‍लैंड के साथ टेस्‍ट सीरीज खेल रही है। शादी में भारतीय वनडे टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी और स्‍टार प्‍लेयर युवराज सिंह, रेसलर योगेश्‍वर दत्‍त भी शामिल हुए। ईशांत ने शादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्‍योता दिया था। न्‍योता देने के लिए ईशांत के साथ प्रतिमा भी गई थी। हालांकि मोदी शादी में नहीं आए।

इसे भी पढ़िए :  IPL 2017: दिल्ली के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दिखाया दम, पुणे को मिली 97 रनों से करारी शिकस्त

ऐसा कहा जाता है कि इशांत और प्रतिमा दिल्ली के वसंत कुंज स्थित डीडीए स्पोर्ट्स कॉन्पलेक्स के पास ही बास्केटबॉल कोर्ट में मिला करते थे। 2011 में RIBA लीग में इशांत शर्मा चीफ गेस्ट बनकर आए थे तभी दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी। गौरतलब है कि हाल ही में युवराज सिंह ने भी शादी की है। उन्‍होंने मॉडल-एक्‍ट्रेस हेजल कीच को जीवनसंगिनी बनाया। इस शादी का कार्यक्रम तीन-चार दिन तक चला था। जालंधर के बाद गोवा में भी शादी कार्यक्रम हुआ था। इसमें विराट कोहली, धोनी, मोहम्‍मद कैफ, वीरेंंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्‍मण, जहीर खान सहित कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर शामिल हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने धोनी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse