विम्बल्डन चैम्पियन पर चाकू से हमला

0
विम्बल्डन

विम्बल्डन चैंपिंयन रह चुकी पेट्रा क्विटोवा के डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है कि हाथ के ऑपरेशन के बाद वे फिर से टेनिस खेल पाएंगी।दो बार की विम्बल्डन चैंपिंयन पेट्रा पर उनके घर में ही चाकू से हमला हुआ था। लेकिन वो बाल बाल बच गई। 26 साल की पेट्रा के बाएं हाथ पर हमला हुआ था जिससे वो टेनिस खेलती हैं।

इसे भी पढ़िए :  सीरिया में आज से लागू होगा संघर्षविराम , विपक्ष ने ‘गारंटी’ मांगी

उनका कहना था, ‘मैं इस घटना से हिल गई हूं। मैं खुशकिस्मत हूं कि ज़िंदा हूं। बहुत गहरी चोट है और मैं विशेषज्ञों से दिखाऊंगी।’ इस घटना को पेट्रा के पब्लिशिस्ट ने चोरी की घटना बताया है।

इसे भी पढ़िए :  सीरिया संकट गहराया, अमेरिका ने रूस के साथ सीरिया संघर्ष विराम वार्ता स्थगित की