नईदिल्ली। क्रिस्टियानो रोनाल्डो को कई फुटबॉल खिलाड़ी अपना आदर्श मानते हैं मगर एक फुटबॉल खिलाड़ी ऐसा है जो फुटबॉल के मैदान में क्रिस्टियानो को चुनौती देना चाहता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि उस फुटबॉल खिलाड़ी के दोनों पैर नहीं हैं और वो एक दुर्घटना में अपने दोनों पैर गवां चुके हैं।बांग्लादेश के ढाका में रहने वाला 22 साल का मोहम्मद अब्दुल्ला ही वो खिलाड़ी है जो अपने पैर खोने के बाद भी न सिर्फ मैदान में फुटबॉल खेलता हुआ दिखता है बल्कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो का सामना फुटबॉल के मैदान में करना चाहता है। खेल जगत में यह अपने आप में खलबली मचाने वाली बात है। सोशल मीडिया पर अब्दुल्ला की फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
इसे भी पढ़िए-मुंह में राम, बगल में बूचड़खाना – बीजेपी शासित इन राज्यों में हैं सबसे ज्यादा बूचड़खाने
दस साल पहले हुई एक दुर्घटना में अब्दुल्ला ने अपने पांव खो दिए। अब वो स्टेशन पर फेरी लगाकर काम करता है। समय मिलने पर मैदान में अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलता है। वो फुटबॉल में ही नाम कमाना चाहता है। पैर गंवाने के बाद अब्दुल्ला ने पैदल चलने की कोशिश की। धीरे-धीरे हिम्मत कर मैदान में खेलना शुरू किया। यह प्रयास जारी है। अब्दुल्ला ने कहा ‘मैं अपने आपको ऐसी निराश करने वाली स्थिति में देखकर थक चुका था। शुरूआत में मुझे ऐसा करने में मुश्किल आई मगर अंततः सफलता मिल गई। अब मैं चल सकता हूं। दौड़ सकता हूं। फुटबॉल खेल सकता हूं। बिल्कुल वैसे जैसे दूसरे कर सकते हैं।’
अपने परिवार को याद करते हुए अब्दुल्ला ने बताया ‘मैं अपनी मां को बहुत याद करता हूं। मैं घर से भाग गया था। एक समय में मैं बहुत निराश था। कई बार खुद की हालात पर गुस्सा भी आता था। बहुत सारा समय मैंने सड़क पर गुजारा। कुछ महीनों के बाद मुझे मेरी दादी के घर में जगह मिली।’ साल 2001 में अब्दुल्ला ट्रेन से सफर कर रहा था। तभी दूसरे डब्बे में जाने के दौरान उसका पैर फिसल गया। नतीजतन ट्रेन के पहियों में अब्दुल्ला के दोनों पैर फंस गए।