इस जगह पर जाकर कोई नहीं मरता क्योंकि यहां मरना मना है

0
जगह
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली: इस दुनिया में ऐसी कई सारी ऐसी जगह हैं, जिससे हम अब तक अनजान हैं. कुछ चीजें हैं जो धीरे-धीरे हम सबके सामने आ रही है. उसमें से एक है नार्वे देश का छोटा सा शहर लॉन्गइयरबेन. इस जगह के बारे में कुछ भी बताने से पहले हम बताना चाहेंगे कि यह बहुत ही खूबसूरत शहर है. आपको यह जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि इस जगह पर मौत पर पाबंदी लगी हुई है. मतलब यह कि यहां मरना मना है.

इसे भी पढ़िए :  अफगानिस्तान में सांसद के घर पर तालिबान का हमला, 5 की मौत, कई घायल

अब आइए, आपको बताते हैं कि आखिर क्यों यहां मरना मना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नॉर्वे के छोटे से शहर लॉन्गइयरबेन में वहां के प्रशासन ने मौत पर पाबंदी लगा दी है. नार्वे और उत्तरी ध्रुव के बीच स्थित इस आइसलैंड पर खून जमा देने वाली ठंड पड़ती है. सर्दियों के मौसम में यहां का तापमान इतना कम हो जाता है कि जिंदगी मुश्किल हो जाती है.मीडिया रिपोर्ट की माने तो 2000 के आबादी वाले इस शहर में लोगों को मरने की इजाजत नहीं है. प्रशासन द्वारा पाबंदी लगाए जाने के बाद पिछले 70 साल से यहां कोई मौत नहीं हुई है. दरअसल, इस पाबंदी के पीछे वजह काफी बड़ी है. बता दें, यहां पड़ने वाली कड़ाके की ठंड की वजह से यहां डेड बॉडी सालों तक ज्यों की त्यों पड़ी रहती है. ठंड की वजह से वह न गलती है और न ही सड़ती है और यही वजह कि सालों तक शव वैसे का वैसा ही रह जाता है.

इसे भी पढ़िए :  टॉयलेट पेपर पर छाए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, अमेज़न पर धड़ल्ले से हो रही है बिक्री

अगले पेज पर पढ़िए -1917 में हुई थी मौत, अभी तक पड़ा था शव

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse