IND vs ENG: दूसरा टी-20, इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

0

नागपुर में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही टीम इंडिया के लिए रविवार को सीरीज बचाने का आखिरी मौका है। बिल्कुल नए रूप में सामने आए अंग्रेजों के विरुद्ध पहले टी-20 में मिली हार के बाद टीम इंडिया के समक्ष एकमात्र चुनौती सीरीज को जीवंत बनाए रखने की होगी। कप्तान के रूप में भारत में एक भी सीरीज नहीं हारे विराट के लिए इसलिए भी संभलने का मौका है। क्योंकि उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो मुकाबले गंवाए हैं।

इसे भी पढ़िए :  2011 वर्ल्ड कप के बाद युवराज का पहला शतक, वनडे में बनाया अपना उच्चतम स्कोर