कोहली के दोहरे के बाद अश्विन ने भी जमाया सैकड़ा

0
इंग्लैंड
प्रतिकात्मक इमेज

दिल्ली: कप्तान विराट कोहली के रिकार्ड दोहरे शतक के बाद रविचंद्रन अश्विन ने भी वेस्टइंडीज के कमजोर आक्रमण के सामने अपने करियर का तीसरा सैकड़ा पूरा किया जिससे भारत पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन चाय के विश्राम तक अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 512 रन बनाने में सफल रहा। चाय के विश्राम के समय रविचंद्रन अश्विन 106 और अमित मिश्रा 23 रन पर खेल रहे थे। कोहली ने सुबह 143 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी और लंच से ठीक पहले अपना दोहरा शतक पूरा किया।
लंच के बाद हालांकि वह इसमें कोई इजाफा नहीं कर पाये और पहले ओवर में ही शैनोन गैब्रियल की गेंद अपने विकेटों पर खेलकर ठीक 200 रन पर आउट होने वाले दुनिया के सातवें और भारत के पहले बल्लेबाज बने। भारतीय कप्तान ने अपनी पारी में 283 गेंदे खेली तथा 24 चौके लगाये। उन्होंने अश्विन के साथ पांचवें विकेट के लिये 168 रन की साझेदारी की। अश्विन ने इसके बाद भी एक छोर संभाले रखा और अपने करियर का तीसरा शतक पूरा किया। संयोग से उन्होंने अपने तीनों शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाये हैं। उन्होंने अभी तक अपनी पारी में 244 गेंदें खेली तथा 12 चौके लगाये हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्विमान साहा : 40 : ने अश्विन का अच्छा साथ दिया। इन दोनों ने छठे विकेट के लिये 71 रन जोड़े। लगातार दूसरे दिन भारत के लिये दूसरे सत्र का पहला ओवर घातक साबित हुआ। कल चेतेश्वर पुजारा ने अपना विकेट इनाम में दिया तो आज यही काम कोहली ने किया। उन्होंने गैब्रियल की आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को कवर की तरफ खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से से लगकर विकेटों में समा गयी। उनसे पहले इंग्लैंड के वाली हैमंड, पाकिस्तान के मोहसिन खान, आस्ट्रेलिया के डेविड बून और स्टीव वा, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ठीक 200 रन पर आउट हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  अश्विन ने पांच विकेट झटके, भारतीय ने वेस्ट इंडीज को 196 रनों पर समेटा