कभी था भारतीय क्रिकेट टीम का स्टार, आज खेतों में भैंस चराने को है मजबूर

0
3 of 6
Use your ← → (arrow) keys to browse

गुजरात के रहने वाले इस क्रिकेटर के नाम आज भी भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। 38 वर्षीय इस क्रिकेटर का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। 125 मैचो में इस ऑलराउंडर ने 3,125 रन और 150 विकेट लिए हैं। पूरी तरह से दृष्टिबाधित इस क्रिकेटर ने भारत की तरफ से 8 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं

इसे भी पढ़िए :  पिता के बयानों को झुठला रहा युवराज का ये वीडियो, धोनी और यूवी ने जमकर की एक-दूसरे की तारीफ

9bhalaji-damor_2016_9_15_93010

भालाजी के अनुसार, “विश्वकप के बाद मुझे उम्मीद थी कि मुझे कहीं नौकरी मिल जाएगी। लेकिन मुझे कहीं नौकरी नहीं मिल पायी। स्पोर्ट कोटा और विकलांग कोटा मेरे किसी काम नहीं आ सके।” कई सालों बाद गुजरात सरकार ने उनका प्रशंसात्मक उल्लेख जरूर किया लेकिन उन्हें अबतक एक अदद नौकरी की दरकार है।

इसे भी पढ़िए :  चेन्नई टेस्ट : जानिए 9 दिलचस्प तथ्य
3 of 6
Use your ← → (arrow) keys to browse