IPL : MI ने RCB को 5 विकेट से दी शिकस्त

0
IPL

मुंबई: मुंबई में खेले गए मुंबई इंडियंस और RCB के IPL मैच में MI ने RCB को पांच विकेट से हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. मुंबई इंडियंस ने एक गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया. मैच का विजयी रन 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा के बल्ले से चौके के रूप में निकला. 19.5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोंर 5 विकेट पर 165 रन रहा.

मुंबई की पारी की शुरुआत नाटकीय रही. पहले ओवर की पहली ही गेंद पर अनिकेत चौधरी बेंगलुरू के लिए सफलता लेकर आए. उन्हों ने जोरदार फॉर्म में चल रहे पार्थिव पटेल (0) को युजवेंद्र चहल से कैच कराया. ओवर में 6 रन बने, इसमें नीतीश राणा द्वारा आखिरी गेंद पर लगाया गया चौका शामिल था. पारी का दूसरा ओवर युजवेंद्र चहल ने फेंका जिसमें नीतीश राणा ने दो चौके लगाए. ओवर में 9 रन बने. पारी के तीसरे ओवर में बटलर ने एडम मिल्नें को तीन चौके जमाए. इस ओवर में 17 रन बने. अनिकेत चौधरी की ओर से फेंके गए पारी के चौथे ओवर में चार रन बने. पारी का पांचवां ओवर श्रीनाथ अरविंद ने फेंका, इसमें नीतीश राणा और जॉस बटलर ने एक-एक चौका लगाया. ओवर में 11 रन बने. पांच ओवर के बाद स्कोरर 47/1.

इसे भी पढ़िए :  IND vs AUS: टेस्ट मैच का दूसरा दिन, 105 रन पर सिमटी भारतीय टीम

इसके पहले बेंगलुरू का स्को.र 8 विकेट पर 162 रन रहा. टीम के लिए एबी डिविलियर्स ने सर्वाधिक 43, पवन नेगी ने 35 और केदार जाधव ने 28 रन बनाए. आरसीबी की पारी के दौरान मुंबई के लिए गेंदबाजी की शुरुआत मिचेल मैकक्लेकघन ने की. पहले ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर मनदीप ने चौके जमाए. इस ओवर में 10 रन बने. लसिथ मलिंगा की ओर से फेंके गए पारी के दूसरे ओवर में भी मनदीप के बल्लें से चौका निकला. इस ओवर में 6 रन आए. पारी का तीसरा ओवर हार्दिक पांड्या लेकर आए, इसमें छह रन बने. पारी के चौथे ओवर में ही मुंबई के कप्ताकन रोहित शर्मा ने लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को बॉलिंग पर उतार दिया. चौथे ओवर में विराट कोहली ने हाथ खोलते हुए छक्काा जमाया लेकिन इसी ओवर में मनदीप सिंह (17रन, 13 गेंद, तीन चौके) आउट हो गए. उकना कैच हार्दिक पांड्या ने लपका. ओवर में 10 रन बने.जसप्रीत बुमराह की ओर से फेंके गए पारी के पांचवें ओवर में 9 रन बने, इसमें कोहली का छक्काक शामिल था. पांच ओवर में स्कोवर एक विकेट पर 40 रन.

इसे भी पढ़िए :  महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे और T-20 की कप्तानी छोड़ी