Use your ← → (arrow) keys to browse
गौरतलब है कि सेन्ट्रोविज ने रियो ओलंपिक में 1500 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता 3 मिनट 50 सेकेंड में पूरी की थी और गोल्ड मेडल जीता था। उनका यह प्रदर्शन साल 1932 के बाद सबसे ज्यादा समय में गोल्ड मेडल जीतने का एक रिकॉर्ड बना गया।
गोल्ड मेडल जीतनेवाले अब्देलातिफ बाका ने कहा कि “यह आसान नहीं था। ” मैं इसके लिए दो साल तक नॉनस्टॉप दौड़ता रहा हूं और यह मेरे लिए बहुत ही कठिन था।”
रियो पैरालम्पिक्स में नेत्रहीन एथलीटों के लिए तीन वर्गों में T13 वर्गीकरण कम से कम गंभीर है। अन्य कैटगरी की तरह इसमें एथलीट गाइड या ब्लाइन्डफोल्ड्स का इस्तेमाल नहीं करते। हालांकि, T13 के फाइनल में पैरालंपिक एथलीट शुरुआत से ही तेज गति को बनाए हुए थे। 1500 मीटर की यह दौड़ प्रतियोगिता थोड़ी अलग होती है जिसमें शुरुआत में दौड़ धीमी होती है और बाद में उसमें तेजी आती है।
Use your ← → (arrow) keys to browse































































