इस चेतावनी के साथ केसीए ने संजू के पिता से इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि वह अपने बेटे के साथ मैदान पर नहीं आएंगे और न ही क्रिकेट के किसी भी मुद्दे में हस्तक्षेप नहीं करेंगे। पिछले साल दिसंबर में रणजी ट्रॉफी के मैच में संजू ने बेहद आपत्तिजनक व्यवहार किया था। इसके साथ ही उन पर यह आरोप भी लगा था कि वह टीम के साथ होटल में नहीं रुके। इसके बाद केसीए के अध्यक्ष टी.सी. मैथ्यू के साथ संजू के पिता द्वारा किए गए बुरे रवैये ने इस मामले को और भी गंभीर बना दिया। गौरतलब है कि हाल ही में आई फिल्म दंगल में महावीर फोगाट का रोल कर रहे आमिर खान को भी यहीं सजा मिली थी।
शतक जमाने के बाद संजू सैमसन ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान जहीर खान को दिया। सैमसन पिछले तीन-चार वर्षों से राहुल द्रविड़ के साथ जुड़े हैं, इससे पहले वे राजस्थान रॉयल्स में भी उनके साथ थे। सैमसन बोले कि प्रैक्टिस के दौरान इन दोनों के सुझाव ने उन्हें काफी मदद की थी।