शिखर धवन अभी भारतीय टीम के साथ श्रीलंका में वनडे सीरीज खेल रहे हैं। भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से आगे है। वह रविवार को ही पांचवां और अंतिम वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद उसे एक टी20 मैच भी खेलना है। लेकिन इसके पहले ही टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन अपनी बीमार मां को देखने के लिए रविवार को स्वदेश लौट रहे हैं। इससे हो टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैं।