हैदराबाद:रिओ ओलंपिक खेलों की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू और कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक के अलावा जिम्नास्ट दीपा करमाकर और बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को कल यहां समारोह में तोहफे में बीएमडब्ल्यू कारें दी जाएंगी। हैदराबाद जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष चामुंडेश्वरनाथ शानदार उपलब्धियों के लिए इन चारों को ये लग्जरी कारें तोहफे में दे रहे हैं। रियो ओलंपिक में भारतीय दल के सदभावना दूत रहे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में समारोह में कार की चाबियां सौंपेंगे।
इसे भी पढ़िए-108 साल पहले धरती पर हुआ था एक धमाका, आज तक है राज – VIDEO