पीवी सिंधु ने जीता चीन ओपन सुपर सिरीज खिताब, फाइनल में चीनी खिलाड़ी दी मात

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने शुक्रवार (18 नवंबर) को यहां स्थानीय खिलाड़ी ही बिंगजियाओ को सीधे गेम में हराकर 700000 डॉलर इनामी चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर के सेमीफाइनल में जगह बनाई। सातवीं वरीय सिंधू ने इस सत्र में महिला एकल में चार खिताब जीतने वाली बिंगजियाओ को 22-20 21-10 से हराया।

इसे भी पढ़िए :  क्रिकेटरों से भी आगे पीवी सिंधू, 3 साल के लिए 50 करोड़ का करार

सिंधू ने धीमी शुरुआत की जिसका फायदा उठाकर बिंगजियाओ ने 5-1 की बढ़त बनाई। सिंधू ने इसके बाद 7-6 के स्कोर पर बढ़त हासिल की और फिर स्कोर 14-12 तक पहुंचाया। चीन की खिलाड़ी ने 17-14 की बढ़त बनाई लेकिन सिंधू ने वापसी करते हुए स्कोर 17-17 और फिर 20-20 कर दिया। सिंधू ने इसके बाद गेम प्वॉइंट हासिल किया और बिंगजियाओ के शॉट बाहर मारने पर 21 मिनट में पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में सिंधू ने बेहतर शुरुआत की और ब्रेक के समय वह 11-5 से आगे थी। बिंगजियाओ पर थकान हावी होने लगी थी जिसका फायदा उठाकर सिंधू ने 14-5 की बढ़त बनाई जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी को गेम और मैच जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई।

इसे भी पढ़िए :  पीवी सिंधु, साक्षी मलिक, दीपा कर्मकार और जीतू राय को मिला खेल रत्‍न पुरस्‍कार
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse