रियो ओलंपिक: करीबी मुकाबले में ओलंपिक पदक विजेता से हारे श्रीकांत किदांबी

0
श्रीकांत

रियो ओलिंपिक में भारत की पदक जीतने की एक और उम्मीद बुधवार को बेहद करीबी अंतर से खत्म हो गई। पुरुष बैडमिंटन के क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में भारत की बड़ी उम्मीद माने जा रहे श्रीकांत किदांबी चीन के लिन डान से 6-21, 21-11, 18-21 के अंतर से परास्त हो गए। लंदन ओलिंपिक के गोल्ड मेडल विजेता लिन डान ने पहले ही गेम में श्रीकांत को संभलने का मौका नहीं दिया और 6-21 से जोरदार बढ़त हासिल कर दबाव बना दिया।

इसे भी पढ़िए :  बड़ा खुलासा: कश्मीर में पिछले साल 88 नौजवान बने आतंकवादी

इससे उबरते हुए दूसरे गेम में किदांबी ने जोरदार खेल दिखाते हुए 21-11 से जीत दर्ज की। लेकिन, तीसरे और आखिरी गेम में लिन डान ने अपने अनुभव का दम दिखाते हुए श्रीकांत से करीबी अंतर से जीत हासिल की। श्रीकांत बेहद करीबी अंतर से चूक गए और 18-21 से पिछड़ते हुए मैच गंवा दिया।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान आतंकवाद का इस्तेमाल एक हथियार की तरह करता है: विदेश सचिव

लंदन और पेइचिंग ओलिंपिक के गोल्ड मेडल विजेता लिन डान पहले ऐसे बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जो लगातार दो ओलिंपिक स्वर्ण जीत चुके हैं। पांच बार के विश्व विजेता और पांच बार के ऑल इंग्लैंड विजेता लिन डान के खिलाफ किदांबी के इस मुकाबले को पहले ही कठिन माना जा रहा था। हालांकि पहले गेम में पिछड़ने के बाद उन्होंने जोरदार वापसी की, लेकिन अंतर में उन्हें हार से ही संतोष करना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  गेटवे ऑफ इंडिया तक पहुंचा हाई टाइड