भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने शनिवार रात मुंबई में आयोजित ‘प्रो-बॉक्सिंग’ के बड़े मुकाबले में चीन के बॉक्सर ‘जुल्पिकार मैमाताली’ को हरा दो टाइटल अपने नाम किए। उन्होंने WBO एशिया पेसिफिक सुपर मिडलवेट का अपना टाइटल तो बरकरार रखा, साथ ही चीनी बॉक्सर से WBO ओरिएंटल सुपर मिडलवेट का टाइटल भी छीन लिया। प्रोफेशनल बॉक्सिंग में आने के बाद विजेंदर की ये लगातार नौवीं जीत है।
इस मुकाबले को देखने के लिए योग गुरू स्वामी रामदेव, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के अलावा गुलशन ग्रोवर, अनु मलिक, नेहा धूपिया, सोनू सूद, डीनो मोरिया भी इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। मुक़ाबले को जीतने के बाद विजेन्दर ने योगगुरू से आशीर्वाद लिया साथ ही हौंसला अफजाई के लिए अमिताभ बच्चन को जाकर थैंक्यू भी कहा।