भारत-चीन सीमा पर शांति के लिए विजेंदर सिंह ने बेल्ट लौटाने कि की पेशकश

0

भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए भारत-चीन सीमा पर शांति के बदले चीन के अपने प्रतिद्वंद्वी जुल्फिकार मैमैतियाली का डब्ल्यूबीओ ऑरियंटल सुपर मिडिलवेट खिताब लौटाने की पेशकश कर सबका दिल जीत लिया।

इसे भी पढ़िए :  क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत को धमकाया, कहा... (देखें वीडियो)

विजेंदर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘भारत-चीन मैत्री को (मैं अपना खिताब समपर्ति करता हूं), क्योंकि सीमा पर तनाव अच्छा नहीं है। क्योंकि मैं सोशल मीडिया, खबरों में देख रहा हूं, यह चलता जा रहा है और यह अच्छा नहीं है। मैं खिताब लोगों को, शांति के लिए देता हूं, यह मैत्री के लिए है, हिंदी-चीनी भाई भाई।’

इसे भी पढ़िए :  विराट कोहली को याद आ रहे बीते लम्हें, देखें तस्वीरें