चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली को मिला यह खास तोहफा

0
विराट कोहली
फाइल फोटो

इस बार आईपीएल में भले ही विराट कोहली की टीम ने कोई कमाल ना दिखाया हो लेकिन उनके सितारे फिर बी बुलंदी पर हैं। जी हां विराट को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही एक बड़ा और खास तोहफा मिला है। ऑडी ने अपनी नई लगजरी कार Q-7 Quattro विराट कोहली को गिफ्ट की है। विराट ने अपने ट्वीटर अकांउट से फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने कोहली को कार की चाबी सौंपी।

इसे भी पढ़िए :  IPL 10: पुणे को 1 रन से हराकर मुंबई इंडियंस बनी चैंपियन, तीसरी बार जीतकर बनाया रिकॉर्ड

 

इसके साथ ही कोहली भी जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी के परिवार का हिस्सा बन गए हैं। कोहली ने अपने ऑडी ट्वीटर पर फोटो शेयर करके कहा, ‘मेरी राइम में यह स्टाइलिश गाड़ी जोड़ने के लिए ऑडी इंडिया का शुक्रिया! बहुत पसंद आया।’ बता दें कि कोहली को कार और बाइक का काफी शौक है और उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं।

ऑडी Q7 की कीमत 72 लाख रुपये है और ये मॉडल 2015 में लॉन्च हुई थी। ऑडी Q7 में 3.0 लीटर का टीडीआई इंजन दिया गया है जो कार को 249 हॉर्सपावर की ताकत और 600 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कार महज 7.1 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कार की अधिकतम रफ्तार 234 किमी प्रति घंटे की है।

इसे भी पढ़िए :  कनाडा के मिलोस राओनिच को हराकर दूसरी बार विम्बलडन चैंपियन बने मरे