कप्तान विराट बोले- अभी भी ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर उनके अच्छे दोस्त

0
विराट कोहली
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से दोस्ती वाले बयान पर सफाई दी है। टीम इंडिया के कप्‍तान ने कहा कि उनके बयान पर तिल का ताड़ बनाया गया और अभी भी ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर उनके अच्छे दोस्त हैं।  गौरतलब है कि इस बयान के लिए मार्क टेलर और डीन जोंस सहित ऑस्‍ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ि‍यों ने उन्‍हें आलोचना की थी। जिसके बाद कोहली का ये बयान आया है।

बता दें कि चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीतने के बाद कोहली ने कहा था कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से दोस्ती को लेकर उनकी राय बदल गई है। टीम इंडिया ने धर्मशाला में हुए तीसरे टेस्‍ट में आठ विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम की थी। उन्होंने कहा था,‘नहीं, अब यह बदल गया है। मैनें पहले टेस्ट से पूर्व जो कहा था , मुझे गलत साबित कर दिया गया और अब मुझे आप ऐसा कहते कभी नहीं सुनेंगे। ’कोहली ने हालांकि सिलसिलेवार ट्वीट में स्पष्ट किया कि उनका बयान पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए नहीं था। उन्होंने लिखा,‘मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मेरे जवाब को अतिरंजित करके पेश किया गया। मैने यह नहीं कहा था कि पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम मेरी दोस्त नहीं है लेकिन ..’ उन्होंने आगे लिखा ,‘सिर्फ कुछ खिलाड़ियों के बारे में कहा था। कुछ खिलाड़ियों से मेरी अभी भी दोस्ती है जो RCB के लिये खेलते हैं और उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।’ गौरतलब है कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चार टेस्‍ट मैच की  इस सीरीज में कई विवाद देखने को मिले जिसकी शुरुआत आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने की जब उन्होंने डीआरएस फैसला लेने से पहले ड्रेसिंग रूम से मदद मांगी। कोहली ने इसके लिए ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान की आलोचना की थी।

इसे भी पढ़िए :  गौतम गंभीर के घर फिर आई एक नन्ही परी, ट्वीटर पर तस्वीर ट्वीट कर जाहिर की खुशी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse