रियो ओलिंपिक का पहला स्वर्ण पदक अमेरिका की निशानेबाज वर्जिनिया थ्रेशर के नाम

0

रियो डी जेनेरियो। अमेरिका की निशानेबाज वर्जिनिया थ्रेशर ने धमाकेदार प्रदर्शन कर रियो ओलिंपिक के पहले स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वर्जिनिया ने महिला निशानेबाजी के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक: 800 मीटर की दौड़ में टिंटू लुका रहीं फ्लाप, हीट में ही हुईं बाहर

19 वर्षीया वर्जिनिया ने चीनी दिग्गजों को चौंकाते हुए बाजी मारी। उन्होंने फाइनल में 208 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त करते हुए रिकॉर्ड बनाया। चीन की ली डु को 207 अंकों के साथ रजत पदक पर संतोष करना पड़ा। चीन की यि सिलिंग ने फाइनल में 185.4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता। जर्मनी की बारबरा एंगलेडर ने चौथा स्थान प्राप्त किया।

इसे भी पढ़िए :  धोनी के सामने लगे 'हाय-हाय' के नारे... जानें क्यों?

इस इवेंट में भारत की अपूर्वी चंदेला 34वें और अयोनिका पॉल 43वें स्थान पर रही। क्वालीफाइंग राउंड में अपूर्वी 411.6 और अयोनिका ने 407 अंक बना पाई।

इसे भी पढ़िए :  धर्मशाला में शुरू हुआ बीसीसीआई का वार्षिक कॉनक्लेव