IPL: जानिए RCB से क्यो बाहर हुए क्रिस गेल

0
RCB

RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के कोच डेनियल विटोरी ने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को बाहर रखे जाने के फैसले का बचाव करते हुए कहा है कि टीम मैनेजमेंट इस समय सही टीम कॉम्बिनेशन ढूंढ़ने में लगी है। RCB के हेड कोच डेनियल विटोरी ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ क्रिस गेल को बाहर करके शेन वॉटसन को टीम में लेने के फैसले को सही ठहराया।विटोरी ने कहा , ‘मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद हमने सोचा कि हमारे पास एक गेंदबाज़ कम है और वॉटसन हमें वह मौका देता है. वह बैट और बॉल दोनों से अपनी उपयोगिता साबित कर चुका है.

इसे भी पढ़िए :  Live INDvsAUS Test : ऑस्ट्रेलिया को मिला पहला जीवनदान

RCB को रविवार को राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच का गेल की जगह ऑलराउंडर शेन वॉटसन को टीम में शामिल किया गया था जिसके बाद अब टीम सेलेक्शन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। विटोरी ने कहा, ‘ट्वंटी-20 में बेस्ट टीम को मैदान पर उतारना मुश्किल होता है। हम सभी को पता है कि गेल एक शानदार बल्लेबाज हैं और जब अपने रंग में होते है तो मैच को अपने दम पर जिताने का माद्दा रखते हैं। लेकिन इस समय हम अभी सही टीम कॉम्बिनेशन की तलाश में लगे हुए हैं।’

इसे भी पढ़िए :  लता मंगेशकर भी हुईं विराट कोहली की मुरीद, गीत भी शेयर किया