योगेश्वर दत्त नें लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था
योगेश्वर दत्त लगातार चार बार ओलंपिक खेल चुके हैं। 2012 में लंदन ओलंपिक में उन्होंने कांस्य पदक जीता था। लेकिन रियो ओलंपिक में चूक गए। उनके गुरू व लोक गायक मास्टर सतबीर ने उनका रिश्ता रोहतक के हुमायूंपुर गांव के नंबरदार व कुलदीप बिश्नोई के बेहद करीबी जयभगवान शर्मा की बेटी शीतल से तय करवाया था। बीए फाइनल में पढ़ रही है शीतल: योगेश्वर की मंगेतर शीतल जेबीटी व सीटेट करने के बाद सोनीपत के जीवीएम कॉलेज से बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है। शादी के बाद योगेश्वर व उनका परिवार तय करेगा कि आगे पढ़ाई जारी रखनी है या नहीं।
भजनलाल परिवार के करीबी रहे हैं जयभगवान शर्मा: योगेश्वर दत्त की मंगेतर शीतल जयभगवान शर्मा की इकलौती बेटी है। शर्मा 1991 में पूर्व सीएम भजनलाल से प्रभावित होकर राजनीति में आए। 1995 से 2000 तक रोहतक ब्लॉक समिति के चेयरमैन रहे। 2004 के विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम के साथ कांग्रेस छोड़कर हजकां में आए, जहां वे हजकां की युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष बने। अब कुलदीप बिश्नोई के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।योगेश्वर दत्त की रिंग सेरेमनी में दोनों परिवारों को कुछ ही लोग शामिल हुए।