लता मंगेशकर भी हुईं विराट कोहली की मुरीद, गीत भी शेयर किया

0
लता मंगेशकर

न्यूजीलैंड इंडिया के बीच इन्दौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन में विराट कोहली ने  दोहरा शतक लगाया। जिसके बाद जैसे मानो फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई। जिसके साथ लता मंगेशकर ने विराट को धन्यवाद किया। सोशल मीडिया पर यह दिखने भी लगा। इन सभी फैन्स में पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी भी शामिल रहे। इन सबके बीच यदि किसी के ट्वीट ने सबका ध्यान खींचा, तो वह थीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर। लता ने विराट की इस उपलब्धि पर बधाई दी और इंदौर से अपने जुड़ाव को भी व्यक्त किया।

अब जानते हैं कि आखिर लता ने विराट के इस शतक को अपने बेहद खास क्यों बताया और उन्होंने विराट व टीम इंडिया के लिए कौन-सा गीत शेयर किया। क्रिकेट में गहरी रुचि रखनी वाली स्वर कोकिला लता मंगशेकर ने लिखा, ‘नमस्कार, इंदौर में मेरा जन्म हुआ, उसी शहर में आज विराट कोहली ने डबल सेंचुरी बनाई। मैं उन्हें बहुत बधाई देती हूं। धन्यवाद।

ट्वीट से विराट कोहली को धन्यवाद देने के बाद लता मंगेशकर ने ट्विटर विराट कोहली और टीम इंडिया के लिए एक खास गीत ‘कदम कदम पे नक्श है, विजय हमारा लक्ष्य है’ भी साझा किया

क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘आपको नमन विराट कोहली। आपने फोकस, पॉजिटिविटी और दृढ़ता का क्या बढ़िया प्रदर्शन किया है। ऐसा ही प्रदर्शन करते रहें’

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर के दोहरे शतक से पहले विराट ने अपना पहला दोहरा शतक वेस्‍टइंडीज के खिलाफ एंटीगा में बनाया था। तब उन्‍होंने  283 गेंद पर 24 चौकों की मदद से पूरे 200 रन बनाए थे। इस पारी में उनका स्‍ट्राइक रेट 70.67 का रहा था। इंदौर टेस्‍ट में विराट ने अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक जमाया। इसके साथ विराट कोहली कप्‍तान रहते हुए दो बार दोहरा शतक जमाने एकमात्र भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। विराट आखिरकार 211 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्‍होंने 366 गेंदों का सामना लिया और 20 चौके जमाए।

इसे भी पढ़िए :  पाक सीरीज पर केंद्र की ना, कहा- मौजूदा हालात में पाकिस्‍तान के साथ क्रिकेट संभव नहीं

शतक बनाने के एक मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ दिया है। विराट ने 13 वां शतक टेस्ट करियर की 81वीं पारी में लगाया है, जबकि सचिन ने 82 पारी, तो वीरेंद्र सहवाग ने 89 पारियों में 13वां शतक लगाया था। हालांकि वह सुनील गावस्कर को पीछे नहीं छोड़ पाए, क्योंकि गावस्कर ने 13 शतक 68 पारियों में लगा दिए थे।

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: धर्मशाला टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धोया, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर जमाया कब्जा