गूगल ऐसिस्टेंट पर क्लिक करने पर एक कनवर्सेशन खुल कर आएगा। जहां से आप सीधे गूगल के चैट बॉट से बातचीत कर सकते हैं। सबसे पहले ये आपको बताएगा कि यह आपका लोकेशन यूज करेगा। इसके बाद अब इसे इजाजत देंगे तो यह कई तरह की जानकारी देगा।
अगर आप को क्रिकेट का हाल जानना है तो उसके लिए स्पोर्ट्स कैटेगरी है, और इससे तरह आपके मूड के हिसाब से कई सारी कैटेगरी हैं जैसे वेदर, गेम, स्पोर्ट्स, फन, गोइंग आउट और ट्रांसलेशन जैसे ऑप्शन मौजूद हैं।
उदाहरण के लिए अगर क्रिकेट का हाल जानना चाहते हैं तो आप यहाँ गेम पर टैप करेंगे इसके बाद गूगल का ऐसिस्टेंट 7 ऑप्शन देगा जिनमें स्कोर, टीम शेड्यूल, स्पोर्ट्स न्यूज जैसी जानकारियां होंगी। आपको यहां से जो भी जानकारी लेनी है मांग सकते हैं।
इसकी फोटोज, इमोजी और स्टीकर्स भी हैं खास अगले पेज पर देखिये