Use your ← → (arrow) keys to browse
जिया जिया नाम की यह रोबॉट ना सिर्फ चेहरे के हाव-भाव बदल सकती है, साथ ही आम बातचीत करने की क्षमता भी रखती है। चीन के इस पहले इंसान जैसे रोबॉट ने यूनवर्सिटी ऑफ सायेंस ऐंड टेक्नॉलजी ऑफ चीन के इंजिनियर्स की मदद से तैयार किया है।