लखनऊः राजद सुप्रीमो लालू यादव के एक और दामाद का राजनीति में दखल हुआ है। चौथी बेटी रागिनी यादव के पति राहुल यादव सपा के टिकट पर सिकंदराबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे। लालू यादव की सिफारिश पर अखिलेश ने उन्हें टिकट दिया है। राहुल के पिता जितेंद्र यादव यूपी में एमएलसी हैं। लालू यादव के छोटे दामाद और मुलायम सिंह के पौत्र पहले से सपा के टिकट पर सांसद हैं।
राहुल ने स्विटजरलैंड से होटल मैनेजमेंट में एमबीए किया है। कहा जा रहा है कि लालू यादव की सिफारिश पर कुछ और लोगों को भी यूपी से टिकट मिलने वाला है। लालू ने कुछ दिन पहले यह भी ऐलान किया था कि वे अखिलेश के लिए प्रचार करने तो जाएंगे ही, साथ में पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं को भी यूपी भेजेंगे। इससे इस बात को बल भी मिल रहा है।