Use your ← → (arrow) keys to browse
प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए आजम ने कहा कि ‘बीजेपी वाले मुझे रोज गाली देते हैं। कल हमें ‘कसाब’ तक कह दिया। हमें कसाब कह दिया लेकिन मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि बिना बताए कंधार से पाकिस्तान क्यों चले गए? -प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां का पैर छू रहे हैं और उनकी खुद की मां कहीं और पड़ी हैं।सरहदों से पाकिस्तानी हमारे सैनिकों के सिर काट ले गए और आज तक वापस नहीं किया। प्रधानमंत्री उन्हें मलिहाबादी आम खिला रहे हैं। क्या कहने हैं बादशाह के। पाकिस्तान में जिस कमरे में मोदी और शरीफ बात कर रहे थे उस कमरे की फोटो अभी तक नहीं जारी की गई।
Use your ← → (arrow) keys to browse