इससे पहले दिल्ली के शाही इमाम पर टिप्पणी करते हुए आजम खान ने कहा कि इमाम साहब ने बसपा के लिए वोट मांगा है। आजम ने सवाल उठाते हुए लोगों से पूछा कि मालूम है यह कौन इमाम साहब हैं? यह वही हैं जो कुछ दिनों पहले सपा में घमासान के बाद मुलायम सिंह और अखिलेश का समझौता करवाने लखनऊ आए थे। आजम ने इमाम पर तंज कसते हुए कहा कि इमाम बाप बेटे के पास खाली अटैची लेकर आए थे और उन्हें खाली अटैची लेकर ही वापस जाना पड़ा।
अगले पेज पर पढ़िए- आजम ने साधा मोदी पर निशाना