मुसलमानों को ‘तेजपत्ता’ बताकर बसपा ने किस पर साधा निशाना ?

0
बसपा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आने वाले यूपी चुनावो से पहले हर कोई अपनी पार्टी के साथ मिलकर चुनावो की तैयारी में लगा हुआ है। जगह-जगह रैली हो रही है। हर कोई सत्ता पाने के लिए दूसरी पार्टी को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहा है। बहुजन समाज पार्टी के महासचिव और पार्टी के मुस्लिम चेहरे नसीमुद्दीन सिद्दकी ने समाजवादी पार्टी पर मुस्लिम लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया। शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के भाईचारा सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए सिद्दकी ने कहा कि समाजवादी पार्टी मुसलमानों को बिरयानी में खुशबू लाने वाले तेजपत्ते की तरह इस्तेमाल करती है और बिरयानी के तैयार हो जाने पर निकालकर फेंक देती है।

इसे भी पढ़िए :  लव-जिहाद के नाम पर मुस्लिम युवक की पिटाई!

सिद्दकी ने कहा, मुसलमान लोग पिछले 25 सालों से समाजवादी पार्टी के लिए वोट कर रहे हैं। हमारी महिलाएं काफी अच्छा खाना बनाती हैं। वे जानती हैं कि जब बिरयानी बनाते हैं तो खुशबू और स्वाद देने के लिए तेजपत्ते का इस्तेमाल होता है। लेकिन जब वह खाने के लिए परोसी जाती है तो सबसे पहले तेजपत्ते को निकाला जाता है क्योंकि उसका काम पूरा हो गया होता है। इसी तरीके से सपा मुसलमानों का इस्तेमाल चुनावी हवा बनाने के लिए करती है लेकिन चुनाव होने के बाद उन्हें अकेला छोड़ देती है।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस उप्र में अपने दम पर लड़ेगी चुनाव: राहुल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse