छात्रों के AMU के वीसी को भेजी चिठ्ठी के जवाब में मैंनेजमेंट का कहना है, ‘हॉस्टल में 19 डाइनिंग हॉल हैं. 15000 छात्र हैं. हम हर रोज 500 किलो मीट उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं.’
उनका कहना है कि, ‘अवैध बूचड़खानों के बंद होने के बाद मांसविक्रेताओं के हड़ताल पर चले जाने से बाजार में मांस नहीं मिल रहा है. इससे हमें बहुत मुश्किल हो रही है.’
यह मामला तब राजनीतिक हो गया जब एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा, ‘ AMU के 15000 बच्चों के खाने में 26 मार्च मांस नहीं मिल रहा और बीजेपी कहती है कि वो एक समुदाय को निशाना नहीं बना रही है?’
15,000 residential students in Aligarh Muslim University have not been served meat(buffalo) since yesterday & BJP says we r not targeting?
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 27, 2017