Use your ← → (arrow) keys to browse
जयंत ने मेरठ में युवा संवाद में पूछा कि चौ. अजित सिंह का टिकट संबंधी निर्णय मान्य होगा या नहीं? सियासी पंडित इस वाक्य में रालोद नेता की आशंका देख रहे हैं। उनका तर्क है कि गत दिनों रालोद का दामन छोड़कर अलीगढ़ के विधायक दलवीर सिंह एवं मथुरा विधायक पूरन प्रकाश भाजपा में शामिल हो गए, जबकि बागपत के दिग्गज नेता योगेश धामा ने भी रालोद छोड़ दिया।पार्टी कार्यकर्ताओं की मानें तो लोकसभा में हार के बाद पार्टी लय में नहीं आ सकी है। केंद्रीय राजनीति में लंबी पारी खेल चुके छोटे चौधरी की मंद पड़ती सियासी चमक से भी रालोद कार्यकर्ता वाकिफ हैं। हालांकि युवाओं का जयंत चौधरी के प्रति रुझान पार्टी के लिए राहत का विषय होगा, किंतु चुनावों में इसे संजोना बड़ी चुनौती होगी।
Use your ← → (arrow) keys to browse